सिंधिया ने लोगों और विचारधारा के साथ धोखा किया: सीएम गहलोत
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार को पार्टी छोड़ने के फैसले की जमकर आलोचना की। सिंधिया पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाकर बरसते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 'विचारधारा' की जगह पर ज्योतिरादित्य ने 'निजी महत्वाकांक्षा' को चुना।
 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विचारधारा मायने नहीं रखती है और दावा किया कि राजनीतिक सुविधा तथा  निजी महत्वाकांक्षा ने पार्टी छोड़ने के उनके फैसले में एक अहम भूमिका निभाई।

चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पेशकश किए गए किसी तरह के प्रलोभन ने सिंधिया को कांग्रेस छोड़ कर जाने के लिए राजी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह दुखद खबर है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बरसों तक पार्टी ने सींचा था।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण काम सौंपे थे। लेकिन अब इस तरह की स्थिति है कि उन्होंने दूसरी पार्टी में जाना ज्यादा सुविधापूर्ण पाया। 

 



सिंधिया ने लोगों और विचारधारा के साथ धोखा किया: सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधिया पर लोगों और विचारधारा के विश्वास को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जैसे लोग सत्ता के बिना कामयाब नहीं हो सकते और जितनी जल्दी वे निकलेंगे, उतना अच्छा है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय में भाजपा के साथ हाथ मिलाना एक नेता की विलासी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है, खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है। 

सिंधिया को मनाने के अधिक प्रयास करने चाहिए थे: कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा कांग्रेस नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के पार्टी से इस्तीफा देने पर कहा कि सिंधिया का कांग्रेस से जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में केंद्रीय स्तंभ थे और पार्टी नेतृत्व को उन्हें मनाने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए थे। उनकी तरह, देश भर में कई अन्य समर्पित कांग्रेस नेता हैं जो अलग-थलग, बर्बाद और असंतोष महसूस करते हैं। 

बिश्नोई ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी को कड़ी मेहनत करने और जनता के साथ प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले युवा नेताओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। 




Popular posts
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
राकेश बडगुजर की कलम से
Image
केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी दुकानों पर लोगों को राशन मिले। साथ ही नाइट शेल्टर और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में खाना मिले। किसी के इलाके में कोई भूखा न रह जाए। किसी को खाने की जरूरत हो तो विधायक निजी तौर पर उस तक भोजन पहुंचाने का इंतजाम करें। राशन व भोजन के वितरण में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको भी राशन दिया जा रहा है। विधायक ऐसे सभी लोगों के आवेदन इंटरनेट पर जमा कराने में मदद करें। इसके अलावा विधायक अपने-अपने क्षेत्र में समाज के सभी ऐसे लोगों को एकत्र करें, जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं। विधायक वह मदद लोगों तक पहुंचाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से दो टूक कहा कि कोई भी काम करने के दौरान विधायक लोगों से दूरी बनाए रखें। किसी भी सूरत में एक जगह भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।