केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बने हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से आप विधायकों से चर्चा की। उन्होंने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को अपने क्षेत्रों में लागू कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी विधायक के इलाके में कोई गरीब भूखा न रहने पाए। शाम को उन्होंने भाजपा विधायकों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और दलगत राजनीति से अलग हटकर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की अपील की।


Popular posts
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
गोंडाः ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ लाखों रुपये की लूट, बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।
नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से