केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बने हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से आप विधायकों से चर्चा की। उन्होंने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को अपने क्षेत्रों में लागू कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी विधायक के इलाके में कोई गरीब भूखा न रहने पाए। शाम को उन्होंने भाजपा विधायकों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और दलगत राजनीति से अलग हटकर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की अपील की।


Popular posts
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी दुकानों पर लोगों को राशन मिले। साथ ही नाइट शेल्टर और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में खाना मिले। किसी के इलाके में कोई भूखा न रह जाए। किसी को खाने की जरूरत हो तो विधायक निजी तौर पर उस तक भोजन पहुंचाने का इंतजाम करें। राशन व भोजन के वितरण में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको भी राशन दिया जा रहा है। विधायक ऐसे सभी लोगों के आवेदन इंटरनेट पर जमा कराने में मदद करें। इसके अलावा विधायक अपने-अपने क्षेत्र में समाज के सभी ऐसे लोगों को एकत्र करें, जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं। विधायक वह मदद लोगों तक पहुंचाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से दो टूक कहा कि कोई भी काम करने के दौरान विधायक लोगों से दूरी बनाए रखें। किसी भी सूरत में एक जगह भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।
नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से