राकेश बडगुजर की कलम से

"नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले"


राकेश बडगुजर की कलम से" alt="" aria-hidden="true" />


जीवन रक्षा से बड़ा कोई काम नहीं है, आज जीवन रक्षा के इस दौर में स्वास्थ्य योद्धा के रूप में नर्सिंगकर्मी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को याद किया जाएगा।  जिस तरह से सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेने का काम सैनिक करते हैं , उसी तरह आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने का काम नर्सिंग कर्मी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं।।