गोंडाः ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ लाखों रुपये की लूट, बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर

इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा मोहम्मदपुर के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने धमकाकर साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर, सीओ कृपाशंकर कनौजिया कोतवाल कटरा बाजार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने थाना कटरा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।




थाना कटरा बाजार क्षेत्र के सीकरी गांव के रहने वाले प्रांजल सिंह ने बताया कि वह मोहम्मदपुर में इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा यानि ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। प्रांजल के मुताबिक सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक से एक बैग में साढ़े तीन लाख रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए निकले थे।




बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर रुकते ही वहां पहले से खड़े दो बदमाशों ने धमकाते हुए रुपये से भरा बैग जिसमे लैपटॉप भी था लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही प्रांजल ने शोर मचाया तो तमाम लोग दौड़े।




सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर, सीओ कृपाशंकर कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रांजल सिंह ने थाना कटरा बाजार में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।




पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने अपनी बाइक पर बैग रखा था और सेंटर खोलने गया था। इसी बीच बैग गायब हो गया। बैग कौन ले गया, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने नहीं देखा है। बैग की तलाश कराई जा रही है, चेकिंग कराई जा रही है।












Popular posts
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।
नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से