बिना रीपर के कंबाइन मशीन चलाए जाने की अनुमति नहीं : जिलाधिकारी

फसल की कटाई के बाद खेत में अवशेष जलाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी उपजिलाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बिना रीपर कंबाइन मशीन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पराली जलाने पर भी जुर्माना का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में बिना रीपर के कंबाइन मशीन चलाए जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्र में इस पर नजर रखेंगे। उनकी जिम्मेदारी है वह बिना रीपर कोई कंबाइन मशीन न चलने दें। ऐसा न करने पर कंबाइन मशीन संचालकों के साथ-साथ लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खेत में फसल का अवशेष जलाना भी प्रतिबंधित है। पराली जलाना एक अमानवीय कृ त्य है इससे प्रदूषण फैलता है पर्यावरण प्रभावित होता है। खेत में पराली जलने से मित्र कीट तो मर ही जाते हैं प्रदूषण से हम सभी का जीवन खतरे में पड़ सकता है। फसल अवशेष जलाने वाले लोगों को 15 हजार जुर्माना भरना होगा।


Popular posts
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी दुकानों पर लोगों को राशन मिले। साथ ही नाइट शेल्टर और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में खाना मिले। किसी के इलाके में कोई भूखा न रह जाए। किसी को खाने की जरूरत हो तो विधायक निजी तौर पर उस तक भोजन पहुंचाने का इंतजाम करें। राशन व भोजन के वितरण में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको भी राशन दिया जा रहा है। विधायक ऐसे सभी लोगों के आवेदन इंटरनेट पर जमा कराने में मदद करें। इसके अलावा विधायक अपने-अपने क्षेत्र में समाज के सभी ऐसे लोगों को एकत्र करें, जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं। विधायक वह मदद लोगों तक पहुंचाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से दो टूक कहा कि कोई भी काम करने के दौरान विधायक लोगों से दूरी बनाए रखें। किसी भी सूरत में एक जगह भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।
नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से