CM भुपेश का बड़ा फैसला: सेवानिवृत्ति की आयु अब 58 वर्ष से बढ़कर 60 वर्ष

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) सरकार ने प्रदेश के निजी क्षेत्र के कारखानों और संस्थानों में कार्यरत (Private sector factories)कर्मचारियों-कर्मकारों (Workers)की सेवानिवृत्ति (Retirement)की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। इससे इन क्षेत्रों में कार्यरत लाखों कर्मकारों को दो वर्ष और सेवा करने का मौका मिलेगा।


यह ऐतिहासिक फैसला छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (नियोजन आदेश) अधिनियम 1961 के प्रावधान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर लिया गया है। इस आशय की अधिसूचना 5 अगस्त 2019 को असाधारण राजपत्र में प्रकाशित की जा चुकी है। अब माह अगस्त से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को इसका तत्काल लाभ मिलेगा।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के प्रावधान के अनुसार राज्य के छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यपारियों-व्यवसायियों को अपने दुकान एवं स्थापना का केवल एक बार पंजीयन कराने का भी निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के प्रावधान के तहत दुकान एवं स्थापना का पंजीयन श्रम विभाग में कराना आवश्यक होता है। इस पंजीयन का हर पांच वर्ष बाद नवीनीकरण कराने का प्रावधान था। प्रदेश के व्यपारियों द्वारा लंबे समय से नवीनीकरण के प्रावधान समाप्त करने की मांग की राज्य सरकार से की जा रही थी। व्यपारियों के मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के तहत दुकान एवं स्थापनाओं के पंजीयन प्रत्येक पांच वर्ष में नवीनीकरण करवाए जाने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। अब प्रदेश के छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यपारियों को उनके दुकान अथवा स्थापना का केवल एक बार पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के नवीनीकरण कीर आवश्यकता नहीं होगी। व्यपारियों के लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने से व्यपारियों को नवीनीकरण के लिए लगने वाले राशि, समय एवं उर्जा की बचत होगी।



Popular posts
20 वी सदी में जिस प्रकार प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध, सैनिक और सैन्य शक्ति के द्वारा लड़ा गया, वही आज 2020 स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लड़ा जा रहा है। ये स्वास्थ्य कर्मी किसी देश की सीमा या विवाद पर नही अपितु कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे हैं।।
अलीगढ़ में होली को लेकर सतर्कता, रंग से बचाव के लिए मस्जिद की दीवार ढकी
Image
केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा
मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी दुकानों पर लोगों को राशन मिले। साथ ही नाइट शेल्टर और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में खाना मिले। किसी के इलाके में कोई भूखा न रह जाए। किसी को खाने की जरूरत हो तो विधायक निजी तौर पर उस तक भोजन पहुंचाने का इंतजाम करें। राशन व भोजन के वितरण में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको भी राशन दिया जा रहा है। विधायक ऐसे सभी लोगों के आवेदन इंटरनेट पर जमा कराने में मदद करें। इसके अलावा विधायक अपने-अपने क्षेत्र में समाज के सभी ऐसे लोगों को एकत्र करें, जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं। विधायक वह मदद लोगों तक पहुंचाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से दो टूक कहा कि कोई भी काम करने के दौरान विधायक लोगों से दूरी बनाए रखें। किसी भी सूरत में एक जगह भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।
नर्सेज को भी कर्मवीर की उपाधि मिले" राकेश बडगुजर की कलम से